You dont need to kill the mosquito dies on its own within a few days


कुछ मच्छरों का जन्म बाढ़ के पानी में होता है तो कुछ मच्छर स्थाई जल आवासों में प्रजनन करते हैं. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि एक मच्छर की ज़िंदगी कितनी लंबी होती है.

कुछ मच्छरों का जन्म बाढ़ के पानी में होता है तो कुछ मच्छर स्थाई जल आवासों में प्रजनन करते हैं. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि एक मच्छर की ज़िंदगी कितनी लंबी होती है.

VDCI.net की रिपोर्ट की मानें तो एक नर मच्छर की उम्र ज़्यादा से ज़्यादा 6 से 7 दिन ही होती है. हालांकि नर मच्छर इंसानों को काटते या उनका खून चूसते भी नहीं है.

VDCI.net की रिपोर्ट की मानें तो एक नर मच्छर की उम्र ज़्यादा से ज़्यादा 6 से 7 दिन ही होती है. हालांकि नर मच्छर इंसानों को काटते या उनका खून चूसते भी नहीं है.

मादा मच्छरों का जीवनकाल लगभग 6 सप्ताह का माना जाता है, लेकिन यदि उन्हें अच्छा भोजन मिलता है तो उनकी उम्र ज़्यादा भी हो सकती है.

मादा मच्छरों का जीवनकाल लगभग 6 सप्ताह का माना जाता है, लेकिन यदि उन्हें अच्छा भोजन मिलता है तो उनकी उम्र ज़्यादा भी हो सकती है.

यदि मादा मच्छरों को अच्छा आहार मिलता है तो एक मादा मच्छर 5 महीने या उससे ज़्यादा भी जी सकती हैं.

यदि मादा मच्छरों को अच्छा आहार मिलता है तो एक मादा मच्छर 5 महीने या उससे ज़्यादा भी जी सकती हैं.

इस तरह एक मच्छर को न मारा जाए तो इतने समय में वो अपने आप मर जाते हैं.

इस तरह एक मच्छर को न मारा जाए तो इतने समय में वो अपने आप मर जाते हैं.

Published at : 27 Apr 2024 07:25 AM (IST)

जनरल नॉलेज फोटो गैलरी

जनरल नॉलेज वेब स्टोरीज



Source link

x