YSRCP, TDP And Janasena Are B Team Of BJP In Andhra Pradesh: Rahul Gandhi Said In Kadappa – आंध्र प्रदेश में BJP का मतलब बाबू, जगन और पवन; YSRCP-TDP-जनसेना भाजपा की B टीम : राहुल गांधी
गांधी ने तीनों दलों पर निशाना साधते हुए कहा, “आज आंध्र प्रदेश को भारतीय जनता पार्टी की ‘बी’ टीम चला रही है. भाजपा की ‘बी’ टीम का मतलब है-बी से बाबू, जे से जगन और पी से पवन. इन तीनों लोगों का ‘रिमोट कंट्रोल’ नरेन्द्र मोदी के पास है.” उन्होंने कहा कि ये नेता मोदी के नियंत्रण में हैं क्योंकि उनके पास ईडी, सीबीआई और अन्य एजेंसियां हैं.
साथ ही उन्होंने कहा कि दुख की बात यह है कि आंध्र प्रदेश की जो आवाज दिल्ली में सुनी जानी चाहिए, उसे दबा दिया गया है.
गांधी ने कहा कि राजशेखर रेड्डी उनके पिता राजीव गांधी के भाई की तरह थे और दोनों नेताओं के बीच व्यक्तिगत संबंध भी थे.
BJP के खिलाफ एक भी शब्द नहीं बोल पाए जगन : राहुल गांधी
आंध्र प्रदेश के लोग यह जानते हैं कि वाईएस राजशेखर रेड्डी की विचारधारा कभी भी भाजपा के पक्ष में खड़े होने की नहीं थी, लेकिन जगन मोहन रेड्डी बीजेपी के खिलाफ एक भी शब्द नहीं बोल पाए. सच तो ये है कि जगन बीजेपी के खिलाफ बोलना भी चाहें तो नहीं बोल सकते हैं, क्योंकि उन पर भ्रष्टाचार के मामले चल रहे हैं.
आंध्र में आज बदले की राजनीति : राहुल गांधी
राजशेखर रेड्डी के कल्याण का मार्ग, सामाजिक न्याय की राजनीति आज आंध्र प्रदेश में उपलब्ध नहीं है, बल्कि आज आंध्र प्रदेश में बदले की राजनीति देखने को मिल रही है. राजशेखर रेड्डी दिल्ली में आंध्र प्रदेश की आवाज थे, लेकिन आज आंध्र प्रदेश को बीजेपी की बी टीम चला रही है.
ये भी पढ़ें :
* कांग्रेस ने भी गलतियां की हैं, आने वाले समय में इसे अपनी राजनीति को बदलना होगा : राहुल गांधी
* In-depth : ऐसे तो नहीं हरा पाएंगे मोदी को! कांग्रेस की रणनीति पर उठ रहे सवाल
* उत्तर प्रदेश में ‘इंडिया’ गठबंधन को 50 से कम सीट नहीं मिलेगी: राहुल गांधी
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)