Yubari King Melon Is More Than 34 Lakhs This Is The World Most Expensive Fruit


World Most Expensive Fruit: गर्मी का मौसम अपने चरम पर है, ऐसे में इससे राहत पाने के लिए लोग खरबूज, खरबूज और तमाम तरह के ठंडे फलों का सहारा ले रहे हैं. हालांकि, आप जो खरबूज और खरबूज खाते होंगे वो 100, 50 रुपये में मिल जाते हैं. लेकिन आज हम जिस खरबूज की बात कर रहे हैं, वो इतना महंगा है कि इसका एक पीस खरीदने के लिए आपको अपनी कई बीघे जमीन बेचनी पड़ सकती है. दरअसल, हम जिस खरबूज की बात कर रहे हैं, उसे  Yubari King कहा जाता है और ये खास जापान में ही उगता है. विदेशी बाजार में इसे खरीदने वाले कुछ लोग मिल जाएंगे पर भारत में कुछ गिने चुने परिवार ही हैं जो इतने महंगे खरबूज को खरीदते हैं.

कहां उगता है ये खरबूज

दुनिया का सबसे महंगा खरबूज सिर्फ जापान के होक्काइडो द्वीपसमूह में उगता है. इसका उत्पादन बेहद कम होता है. इसे ऐसे समझ लीजिए की एक सीजन में जितने खरबूज उगते हैं उसे आप आराम से गिन सकते हैं. यह खरबूज अपनी सूगंध और एक खास प्रकार के स्वाद के लिए जाना जाता है. इस खरबूज में बीज भी बेहद कम होते हैं. एक्सपर्ट्स मानते हैं कि इस खरबूज मेंविटामिन सी, विटामिन ए, पोटैशियम, फोस्फोरस, कैल्शियम जैसे तत्व पाए जाते हैं जो इसे और भी खास बना देते हैं.

कितनी होती है युबारी किंग की कीमत

युबारी किंग खरबूज आपको दुनिया के अलग अलग देशों में अलग अलग कीमत पर मिल जाएगा. लेकिन साल 2019 में दो युबारी किंग खरबूज 42,450 अमेरिकी डॉलर में बिके थे, जिनकी कीमत भारतीय रुपये में 34 लाख के पार होती है. ये खरबूज खास अक्टूबर से मार्च के बीच उगाए जाते हैं और इसके बाद इन्हें पूरी दुनिया में अलग अलग ग्राहकों को बेचा जाता है.

ये भी पढ़ें: अपने बेटे से खून की अदला-बदली करके इस व्यक्ति ने निकाला जवान रहने का तरीका, वीडियो बनाकर बताया पूरा प्रोसेस



Source link

x