Zara Patel Present In The Video Said- Something Wrong Has Happened With Rashmika, It Can Happen With Someone Else. – वीडियो में मौजूद ज़ारा पटेल ने कहा


वीडियो में मौजूद ज़ारा पटेल ने कहा- रश्मिका के साथ गलत हुआ है, किसी और के साथ हो सकता है

अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि भारतीय सिनेमा की एक्ट्रेस रश्मिका मंधाना एक वीडियो में नज़र आ रही हैं  हालांकि, सच्चाई ये है कि उस वीडियो में रश्मिका मंधाना मौजूद नहीं थीं. वो वीडियो फेक है. डीपफेक वीडियो की मदद से रश्मिका के चेहरे को जोड़ा गया है. यह वीडियो वाकई में चिंता की बात है. इससे महिलाओं की सुरक्षा पर गहरी चोट लग सकती है. हालांकि, इस वीडियो में जो लड़की हैं वो ब्रिटिश सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ज़ारा पटेल हैं. ये भारतवंशी हैं. इन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा है- “नमस्कार… मेरी जानकारी में आया है कि किसी ने मेरे शरीर और एक लोकप्रिय बॉलीवुड अभिनेत्री के चेहरे का इस्तेमाल कर एक डीपफेक वीडियो बनाया है… इस डीपफेक वीडियो से मेरा कोई ताल्लुक नहीं है, और जो हो रहा है, उससे मैं बेहद व्यथित और नाराज़ हूं…”

यह भी पढ़ें

तस्वीर देखें

Latest and Breaking News on NDTV

इस मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री सहित कई लोगों ने अपनी नाराजगी जाहिर की है. सभी लोगों ने सोशल मीडिया पर अपने रिएक्शन्स दिए हैं. भारतीय मूल की जारा पटेल ने लिखा है- महिलाओं के बारे में चिंतित हूं. उनके भविष्य को लेकर व्यथित हूं. इंटरनेट पर सभी चीज़ों की जांच करें. सबकुछ रियल नहीं होता है.

अमिताभ बच्चन ने भी अपनी चिंता जाहिर की है

रश्मिका मंधाना ने भी लिखा है

केंद्रीय मंत्री ने भी चिंता जाहिर की है

दरअसल, हाल ही के दिनों में एक वीडियो वायरल हो गया था, जिसमें रश्मिका मंदाना को लिफ्ट में प्रवेश करते देखा जा सकता था. सच्चाई ये है कि रश्मिका उस वीडियो में मौजूद नहीं थी. उस वीडियो में ज़ारा पटेल थी. ज़ारा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर इनके 4 लाख से ज़्यादा फॉलोवर्स हैं. आए दिन सोशल मीडिया पर ये कोई न कोई वीडियो बनाती रहती हैं.





Source link

x