ZIM vs NED: ‘मेरा काम अभी अधूरा…’ रिकॉर्डतोड़ शतक के बाद क्यों सिकंदर ने कहा ऐसा, क्या है अगला मिशन?



Collage Maker 20 Jun 2023 04 57 PM 7258 ZIM vs NED: 'मेरा काम अभी अधूरा...' रिकॉर्डतोड़ शतक के बाद क्यों सिकंदर ने कहा ऐसा, क्या है अगला मिशन?

हाइलाइट्स

बेहतरीन बैटर सिकंदर रजा ने ठोकी सेंचुरी
नीदरलैंड के खिलाफ बनाए 54 गेंदों 102 रन

नई दिल्ली. वर्ल्ड कप 2023 क्वालीफायर का 5वां मैच जिंबाब्वे और नीदरलैंड के बीच खेला गया. इस मुकाबले में जिंबाब्वे ने 6 विकेट से बेहतरीन जीत दर्ज की. इस मैच में सिकंदर रजा ने बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने 54 गेंदों में 102 रन बनाए. उनकी पारी में 8 छक्के और 6 चौके शामिल थे. सिकंदर रजा आईपीएल में भी ऐसी बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. मैच के बाद उन्होंने कहा कि उनका काम अभी पूरा नहीं हुआ है.

राजा ने मैच के बाद कहा, “मैं अभी मुस्कुरा रहा हूं. लेकिन मेरा काम अभी पूरा नहीं हुआ है. हमें अपने प्रदर्शन पर बहुत गर्व है. हमने अपने देश के लोगों से प्रॉमिस किया है कि हम कुछ अलग करेंगे. हमने पाकिस्तान ‘ए’ के खिलाफ हाल ही में छह मैच खेले और हमने 350 प्लस का स्कोर बनाया. ग्राउंड स्टाफ को मैं इस पिच का क्रेडिट देना चाहूंगा. उन्होंने इस पर शानदार काम किया है.”

रजा आगे बोले, “प्लेटफार्म तब सेट हो गया था, जब मैं मैदान के अंदर गया. मेरे दिमाग में सेंचुरी को लेकर कुछ भी नहीं था. मैंने पिछली कुछ इनिंग्स में 30, 40 के आस पास रन बनाए. जब टीम जीतती है तो हम अपने व्यक्तिगत प्रदर्शन की परवाह नहीं करते. मैं अपने टीममेट्स के लिए खुश हूं. हम सभी एक दूसरे को सपोर्ट करते हैं. भगवान और यहां आए लोगों को मेरा सपोर्ट करने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया.”

भारतीय रेसलर ने पिता को दिया कामयाबी का क्रेडिट, अखाड़े से लेकर वर्ल्ड टूर में रहा साथ, अब है हैवीवेट चैंपियन

क्या रहा मैच का हाल?

बता दें कि जिंबाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. नीदरलैंड ने बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 315 रन बनाए थे. नीदरलैंड की तरफ से विक्रमजीत सिंह ने 88 और मैक्स ओ दाउड ने 59 रन की पारी खेली. चेज करते हुए जिंबाब्वे ने 41वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली. ओपनिंग बैटर जॉयलॉर्ड गंबी ने 40 रन बनाए, क्रेग इर्विन ने 50, सीन विलियम्स ने 91 और सिकंदर रजा ने 102 रन बनाए. रयान बर्ल 16 रन बनाकर नाबाद रहे.

Tags: Sikandar Raza, World cup 2023, Zimbabwe



Source link

x